जानीमानी गायिका लता मंगेशकर की हालत में सुधार है लेकिन फ़िलहाल वह अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट यानी आईसीयू में ही भर्ती रहेंगी.
हल्के लक्षण के साथ 8 जनवरी को 92 वर्षीय लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं. इसके बाद उन्हें दक्षिणी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
लता मंगेशकर की सेहत को लेकर अपडेट देते हुए ब्रीच कैंडी अस्पताल के असोसिएट प्रोफ़ेसर डॉक्टर प्रतीत सामदानी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "उनकी सेहत में सुधार है. वह आईसीयू में हैं. यह बताना मुश्किल है कि वह कितने दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहेंगी."
लता मंगेशकर के परिवार की करीबी, अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने भी बताया कि गायिका की सेहत में सुधार है.