तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने इसी हफ़्ते मंगलवार को कहा था कि इसराइल के राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग जल्द ही तुर्की के दौरे पर आ सकते हैं.
अर्दोआन ने संवाददाताओं से यह भी कहा था कि इसराइल और तुर्की के बीत ऊर्जा समझौता भी हो सकता है.
अर्दोआन ने कहा था, "हम अभी इसराइली राष्ट्रपति हर्ज़ोग से बातचीत कर रहे हैं. वह तुर्की के दौर पर आ सकते हैं. इसराइली प्रधानमंत्री नेफ़्टाली बेनेट का भी सकारात्मक रुख़ है. हम अपनी तरफ़ से पारस्परिक फ़ायदे के लिए सभी ज़रूरी कोशिश करेंगे. नेता के रूप में हमें एक दूसरे से लड़ने के बजाय शांति के साथ रहना चाहिए."